अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : बाड़ीहाट प्रकरण:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर होगी कार्यवाई-एसडीपीओ आनंद पांडेय

पूर्णिया बाड़ीहाट प्रकरण होने के बाद शहर का माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की गई, मगर पुलिस की तत्परता से असामाजिक तत्वो के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।मगर उसके बाद लगातार कुछ लोगो द्वारा लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे है।जिससे मामला और तनावपूर्ण हो गया हैं।पूर्णिया एसडीपीओ आनंद पांडेय ने बताया कि बाड़ीहाट प्रकरण के बाद संबंधित मुद्दों पर कुछ लोगों के द्वारा फेसबुक/सोशल मीडिया पर अनावश्यक एवं गैर कानूनी रूप से अमर्यादित भाषा का जातिगत एवं साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने तथा हिंसा के लिए उकसाने की बात प्रकाश में आयी है।इससे समाज में तनाव का माहौल बनता जा रहा है।उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पूर्णिया पुलिस के द्वारा ऐसे भ्रांति फैलाने वाले लोगों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है तथा साक्षानुसार ऐसे तत्वों के विरूद्ध भा०द०वि० की धारा 153 क तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2005 की धारा 66 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है।उन्होंने बताया कि पूर्णियां पुलिस के द्वारा बाड़ीहाट प्रकरण से जुड़े सभी 6 प्राथमिकी पर यथाशीघ्र वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पूर्ण कर दोषियो के विरूद्ध निष्पक्ष और ठोस कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button