अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि, नॉर्थईस्ट के शराब कारोबारी का सबसे बड़ा माफिया चढ़ा पूर्णिया पुलिस के हत्थे…

पुलिस कप्तान विशाल शर्मा स्वयं सादी वर्दी में अपनी स्पेशल टीम के साथ बरसौनी टोल प्लाजा के पास इंतजार कर रहे थे।तकरीबन शाम 5 बजे एक बलेनो नेक्सआ कार नम्बर BR-06B-H-2072 बरसौनी टोल प्लाजा के पास आकर रुकी।कार के रुकते ही सादे लिबास में पुलिस टीम ने कार को चारों ओर से घेर लिया।उसके बाद पुलिस ने कार में सवार रंजन जयसवाल और विकास केसरी को गिरफ्तार कर लिया।पूर्णिया शराब की धड़-पकड़ अभियान में पूर्णिया पुलिस को मिली अब तक कि सबसे बड़ी सफलता।नॉर्थईस्ट के शराब कारोबारी का सबसे बड़ा माफिया को आज पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी।बताते चलें कि पूर्णिया पुलिस ने मध-निषेध अभियान में पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।इसी क्रम में पूर्णिया पुलिस कप्तान विशाल शर्मा को एक बहुत ही गोपनीय सूचना मिली की नॉर्थईस्ट के शराब कारोबार का सबसे बड़ा डॉन दालकोला के रास्ते निकलने वाले है।सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने अपनी स्पेशल टीम को इसकी सूचना दी।सूचना काफी गोपनीय रखी गई।पल-पल की सूचना पुलिस कप्तान को मिल रही थी।पुलिस ने भी उसे पकड़ने के लिये पूरी तरह अपना जाल बिछा चुकी थी।पुलिस कप्तान विशाल शर्मा स्वयं सादी वर्दी में अपनी स्पेशल टीम के साथ बरसौनी टोल प्लाजा के पास इंतजार कर रहे थे।तकरीबन शाम 5 बजे एक बलेनो नेक्सआ कार नम्बर BR-06B-H-2072 बरसौनी टोल प्लाजा के पास आकर रुकी।कार के रुकते ही सादे लिबास में पुलिस टीम ने कार को चारों ओर से घेर लिया।उसके बाद पुलिस ने कार में सवार रंजन जयसवाल और विकास केसरी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार शराब माफिया रंजन जयसावल और विकास केसरी ने पुलिस को बताया कि पीछे से 10 चक्का ट्रक नम्बर UP-78-BT-0099 पीछे है।जिसमे 5700 लीटर शराब है।पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर ट्रक को पकड़ कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जा रहा है।गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के समक्ष खुलासा करते हुए बताया कि अवैध शराब का ये बड़ा खेप अरुणाचल प्रदेश के होलंगी बोटलिंग प्लांट से लेकर चकिया (पूर्वी चंपारण) ले जाया जा रहा था।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button