अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया एसपी को आ रहे है सांसद के नाम फर्जी कॉल, दिए जांच का आदेश…

पूर्णिया पुलिस कप्तान विशाल शर्मा के मोबाइल पर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट में एक अनजान नम्बर से कॉल आता है, “हेलो मैं सांसद संतोष कुशवाहा बोल रहा हूँ,आप एसपी बोल रहे है।एसपी ने कहा जी हाँ मैं एसपी बोल रहा हूँ।आप माननीय सांसद जी बोल रहे है,लेकिन आपकी आवाज तो माननीय सांसद जी की नही लग रही है।इतना सुनते ही उधर से फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है।

फिर एसपी विशाल शर्मा ने सांसद संतोष कुशवाहा से बात की तो पता चला कि सांसद ने इस तरह का कोई भी फोन नही किया है।कुछ देर बाद दुबारा फिर उसी अनजान नम्बर से एसपी विशाल शर्मा के मोबाइल नम्बर पर फोन आता है।फिर एसपी ने जब सख्ती से पूछा तो उधर से फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया।आपको बताते चलें कि पुर्णिया जिले में अपराध को लेकर पुर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा काफी गम्भीर है।इनके आने के बाद अपराधियों की माने तो जैसे कमर ही टूट गई है।फिलहाल पुर्णिया की आवाम काफी शांति महसूस कर रहे है।अपराधी या तो जेल में है या फिर शहर छोड़कर भाग गए है।अपराधी इस बात को अच्छी तरह से समझ चुके है कि पुर्णिया जिले में क्राइम कर बच निकलना नामुमकिन है।खबर लिखने तक अनजान व्यक्ति को पुलिस ढूंढ रही है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!