पूर्णिया : एसडीओ ने लॉकडाउन के पालन का किया निरीक्षण, दिया विशेष दिशा-निर्देश..

पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, अनुमंडल मुख्यालय में लॉकडाउन प्रवर्तन के लिए प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही।अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रुप से लॉकडाउन को लागू करने के लिए अभियान चलाया गया।जिसमें मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान काटकर आर्थिक दंड वसूला गया।जिस वाहन में बिना मास्क के यात्री या चालक पाए गए तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था वैसे वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की गई।इस दौरान एसडीओ ने पूरे बाजार में घूम कर खुद से लॉकडाउन के पालन का निरीक्षण किया एवं माईकिंग के द्वारा सभी को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी अगर लॉक डाउन का उल्लंघन करते मिलेंगे तो उन पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वही धमदाहा के सभीसरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे।इस कारण सभी जगह सन्नाटा छाया रहा जबकि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों पर भी पूरी तरीके से पाबंदी नजर आई।इस दौरान अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष राज किशोर शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।