ब्रेकिंग न्यूज़

पूरी कहानी शुरू से अंत तक का पढ़िए आनेवाले next अंक में…

 

  • निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना द्वारा पत्रांक-7/प्रो०-08/2016…110A पटना दिनाक-29.09.2016

  • पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के उप शिक्षा निदेशक के पत्रांक-556 दिनांक-09.08.2016

  • वरीय उप समाहर्ता जिला विकाश प्रशाखा किशनगंज अपने कार्यालय के पत्रांक-585/जि०वि०,दिनाक-17. 09.2016

प्रधानाध्यापक पद पर फाजिल योग्यताधारी टीचरों को प्रोन्नति प्रधानाध्यापक की पद पर  विभागीय अधिसूचना सं-1649 दिनाक-31.10.2013 का हवाला देते हुए पदस्थापन के सम्बन्ध में मार्गदर्शन का मांग मांग कि गई है जो उचित नहीं है।निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना द्वारा पत्रांक-7/प्रो०-08/2016…110A पटना दिनाक-29.09.2016 द्वरा निदेश दिया गया था की विभागीय अधिसूचना सं -1649 दिनाक-31.10.2013 में निहित निर्देश के आलोक में कारवाई करना सुनिश्चित करे।दूसरा की वरीय उप समाहर्ता जिला विकाश प्रशाखा किशनगंज अपने कार्यालय के पत्रांक-585/जि०वि०,दिनाक-17.09.2016 से जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज की सांसद माननीय श्री मो० अशरारुल हक़ द्वारा अनुशंसित श्री एकलाख एवं अन्य शिक्षको का आवेदन-पत्र प्राप्त है,जिसमे इन्होने सूचित किया है की वे सभी शिक्षक फाजिल योग्यताधारी है,इनलोगों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति भी दी गई है परन्तु प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापन नहीं किया गया है ।

मालुम हो की इन लोगो पत्र में 16 बिन्दुओ को दर्शाते हुए उक्त बिन्दुओ को समीक्षाप्रान्त प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापन करने का अनुरोध किया गया है ।गौरकरे की इस पत्र में अंकित है की बिंदु 12 में पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के उप शिक्षा निदेशक के पत्रांक-556 दिनांक-09.08.2016   के द्वारा फाजिल योग्यताधारी शिक्षको को प्रधानाध्यापक के पद पदस्थापन करने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी किशनगंज एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज को प्राप्त था ।इस पत्र में अंकित कर निर्देश दिया गया है की अंकित विन्दुओ के आलोक में नियमानुसार फाजिल योग्यताधारी शिक्षको को प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापन करते हुए कृत कारवाई की सुचना जिलाधिकारी किशनगंज को भेजी जाए…….।किन्तु आज तक भटक रहे है शिक्षक…? पूरी कहानी शुरू से अंत तक का पढ़िए आनेवाले next अंक में !!! धर्मेन्द्र सिंह…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button