देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस केन्द्र,पूर्णियाॅ प्रशिक्षणरत कुल-234 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षणोंपरान्त शपथ दिलाया…

प्रशिक्षण के दौरान बांका जिला बल के सिपाही-513 अरबिन्द कुमार को कुल-823 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं भागलपुर जिला बल के सिपाही-1579 अभिनाश पासवान कुल-677 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान,सिपाही-1535 समीर कुमार एवं सिपाही-1581 रंजीत कुमार कुल-670 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तिसरे स्थान पर रहें है।

पूर्णियाॅ:-दिनाँक-28.12.17 को पुलिस उप-महानिरीक्षक,पूर्णियाॅ क्षेत्र,पूर्णियाॅ श्री सौरभ कुमार (भा0पु0से0) एवं पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ श्री निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) के द्वारा पुलिस केन्द्र,पूर्णियाॅ प्रशिक्षणरत कुल-234 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षणोंपरान्त शपथ दिलाया गया।

आपको बतादे की पुलिस केन्द्र,पूर्णियाॅ में भागलपुर जिला बल के 158 एवं बांका जिला के 76 पुलिसकर्मियों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा था।मालुम हो की इन सभी शिक्षु पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है।आज से ये सभी पुलिस कर्मी सशस्त्र बल के रूप में कार्य करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान बांका जिला बल के सिपाही-513 अरबिन्द कुमार को कुल-823 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं भागलपुर जिला बल के सिपाही-1579 अभिनाश पासवान कुल-677 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान,सिपाही-1535 समीर कुमार एवं सिपाही-1581 रंजीत कुमार कुल-670 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तिसरे स्थान पर रहें है।

इन सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस उप-महानिरीक्षक,पूर्णियाॅ क्षेत्र,पूर्णियाॅ श्री सौरभ कुमार (भा0पु0से0) एवं पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ श्री निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) के द्वारा इन सभी को धन्यवाद दिया…

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!