पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने के मुंशी ने मांगा एक हजार रुपए, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर…
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को गर्दनीबाग के मगध विहार कॉलोनी के नितिन शरत ने पटना के एसएसपी मनु महाराज से इस संबंध में शिकायत की।इसके बाद एसएसपी ने तुंरत कार्रवाई करते हुए मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया।
पटना दिनाक-27.03.2018 मंगलवार को पटना के कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा मटन पार्टी के लिए खस्सी मांगने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शाम में गर्दनीबाग थाने के मुंशी मनोज कुमार को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के एवज में 1000 रुपए मांगने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को गर्दनीबाग के मगध विहार कॉलोनी के नितिन शरत ने पटना के एसएसपी मनु महाराज से इस संबंध में शिकायत की।इसके बाद एसएसपी ने तुंरत कार्रवाई करते हुए मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया।मालूम हो कि इंजीनियरिंग के छात्र नितिन शरत का पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने पहुंचा तो मुंशी ने फोन कर छात्र को बुलाया और पैसा मांगा।नितिन ने कहा कि वह बेरोजगार है तो मुंशी कहने लगा कि कम से कम 500 रुपए तो देना ही होगा।यह सुविधा शुल्क हर किसी को देना होता है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर