ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन के द्वारा आज सम्पतचक प्रखण्ड के स्पोर्ट्स पार्क ग्राउंड में फतेहपुर प्रीमियर लीग, क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।…

विकास कुमार मिश्रा:- फतेहपुर प्रीमियर लीग, क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र के स्वावलंबन यूथ क्लब, फुलवारीशरीफ के अध्यक्ष गौरव प्रकाश ने पहले मैच का टॉस उछाल कर किया। फतेहपुर प्रीमियर लीग, क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता गौरव प्रकाश ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट से युवाओं में खेल की भावना का संचार होगा और प्रतिस्पर्धा बढ़ने से खिलाड़ियों में भी प्रतिभा का विकास होगा। पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कराये जा रहे खेलकूद प्रतियोगिता काफी सराहनीय पहल है। इस अवसर पर पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन के सचिव दीपक कुमार ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से हमारे शरीर स्वस्थ रहते हैं और शरीर का बेहतर विकास भी होता है। इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति रूचि भी बनी रहती है। क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे खेलकूद वर्तमान समय में इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि आज के बच्चों में मोबाइल से ऑनलाइन गेमिंग की बुरी लत लग चूकी है जिसके कारण शारीरिक गतिविधि नहीं होने से कई प्रकार की शारीरिक-मानसिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इस प्रकार की समस्याओं को खेलकूद के माध्यम से शारीरिक गतिविधि बढ़ाकर ठीक किया जा सकता है।
उद्घाटन के पश्चात टूर्नामेंट का पहला मैच फतेहपुर इलेवन बनाम जे॰सी॰सी के बीच आयोजित हुआ, जिसमें टॉस जीतकर फतेहपुर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन कुंदन कुमार ने अर्धशतक लगातार कुल 137 रन बनाए दूसरी इनिंग की शुरुआत में जे॰सी॰सी ने बहुत जल्द ही दो विकेट गवा दिए उसके बाद गौतम कुमार ने पारी को संभाला और 138 रनों का पीछा करते हुए अर्धशतक लगाया और इस मैच में जे॰सी॰सी ने सात विकेट से जीत हासिल किया। इस मैच में गौतम कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।

पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित फतेहपुर प्रीमियर लीग, क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल सात टीमें भाग ले रही हैं। फतेहपुर प्रीमियर लीग, क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार पंद्रह दिनों तक चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!