अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आपत्तिजनक स्थिति में मिला युवक का शव घरवालों ने गाँव के ही चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बीते 29 अगस्त को बारुण थाना क्षेत्र के गाँठोली गांव के एक युवक का शव सोननगर रेलवे ट्रेक पश्चिम पुल के समीप आपत्तिजनक हालत में मिला।शव की पहचान गठौली के निवासी विंदेश्वरी चौधरी के छोटे पुत्र औतम कुमार (24 वर्ष) के रूप में की गई है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए सासाराम भेज दिया था।मृतक के चाचा गोपाल (निषाद मत्स्य जीवी सहयोग समिति प्रखंड अध्यक्ष) ने बताया कि मेरा भतीजा विगत 28 अगस्त को सुबह खाना खाकर घर से निकला और शाम तक घर पर नही आया, तो खोज बिन करना शुरू किया।काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नही चल सका।दूसरे दिन सुबह पता चला कि मेरा भतीजा का शव सोननगर रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है। मृतक के चाचा ने आशंका जताते हुए अपने ही गांव के कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।और कहा कि हत्यारे के प्रति मेरे पास साक्ष्य भी है।गोपाल निषाद ने बताया कि हत्या के बाद हमलोग प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सोननगर रेलवे जीआरपी और बारुण थाने में दौड़ते दौड़ते थक चुके है परन्तु कही से कोई मदद नही मिली, तो अंत मे हार मान कर औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक को जनता दरबार मे एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।आवेदन के अनुसार मृतक के चाचा ने बताया कि गांव के दीपक कुमार, नीतीश कुमार, कुंदन कुमार और नीतीश कुमार के बहनोई ने मेरे भतीजे के साथ घटना के दिन शाम को साथ मे खाया पिया है।खाने पीने के बाद औतम को धान के खेत मे इन लोगो के द्वारा हत्या कर दी गई, जहां कुछ कपडे़ और तस्वीर साक्ष्य है। हत्या करके रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया ताकि पता चले कि रेल से दुर्घटना हुई है।जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया था।मृतक के चाचा ने कहा कि सोननगर जीआरपी थाने का चक्कर लगा लगा कर हमलोग थक गए है।घटना के दस दिन के बाद भी आज तक हमलोगों को पोस्टमार्टम रिपोट नही मिला है।थाने में मांगने के बाद बोला जाता है कि अभी तक आया नही है।मृतक के चाचा ने कहा कि इस हत्या की उच्च स्तरीय जांच हो और हमलोगों को न्याय मिले। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार आज कई दिन से छुट्टी पर है।प्रभार में जेएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुई थी, लेकिन अभी तक किसी कारण वश पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमलोग को प्राप्त नहीं हुआ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!