अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रंगदार कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र निकला…

मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के बाद बेटवन बाजार के राहुल कुमार शुभम कुमार और छोटी मिर्जापुर के राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किया गया दो मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया है।

बिहार के मुंगेर में व्यवसायी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिले के एसपी ने मामले का खुलासा किया तो रंगदार कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ही निकले।तीनों छात्रों ने फोन पर व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी और राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।गिरफ़्तारी के बाद लड़कों ने रंगदारी मांगने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।एसपी आशीष भारती ने बताया कि 25 दिसंबर को कासिम बाजार थानाक्षेत्र के संगत निवासी गल्ला व्यवसाई सुबोध कुमार से बदमाशों ने फोन पे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी सुबोध कुमार ने कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी समेत स्पेशल सेल की टीम बनाकर मामले की छापेमारी की।उन्होंने बताया कि मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के बाद बेटवन बाजार के राहुल कुमार शुभम कुमार और छोटी मिर्जापुर के राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किया गया दो मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया है।एसपी के मुताबिक गिरफ्तार छात्र स्नातक के छात्र हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!