अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पशु तस्करी का अवैध कारोबार का हब बनता जा रहा है किशनगंज…

किशनगंज पशु तस्करी का अवैध कारोबार आज भी जिले में धड़ल्ले से हो रहा है।जिले के तीन प्रखंडो ठाकुरगंज, दिघलबैंक, और टेरागाछ जो कि नेपाल के मुहाने पर अवस्थित है,और इन इलाकों के माध्यम से पशु तस्करी का भारी खेप लेकर ये पशु माफिया इन पशुओं को जिले सहित पश्चिम बंगाल के निकटवर्ती हाटों में ले जाकर बेचते हैं।जहां से इन पशुओं को बांग्लादेश ले जाया जाता है।और यह कारोबार काफी दिनों से इस इलाके में फल फूल रहा है।करीब डेढ़ दशक पूर्व जब भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती बढ़ी तब लोगों को लगा कि इस तस्करी पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी।परन्तु आज भी चोरी छिपे यह कारोबार पूर्व की भांति कभी कम तो कभी ज्यादा के अनुपात में अनवरत जारी है।मवेशी तस्करों का बहुत बड़ा और ब्यापक नेटवर्क है जो कि मौके और नजाकत के लिहाज से अपने काम को अंजाम देते हैं।पहले गांव देहात और नेपाल के पहाड़ी इलाकों के इन मवेशियो को सीमा के करीब लाकर जमा करते हैं और फिर रात के अंधेरे में सुरक्षा कर्मियों की आंख में धूल झोंककर उसे अगले पड़ाव तक पहुंचाया जाता है।इसमे कई वाहनों का भी प्रयोग होता है।इसके अलावे तस्कर मक्का के खेत को आर बनाकर नेपाली मवेशीयो को भारतीय क्षेत्र में आसानी से प्रवेश करवा देते हैं।दिघलबैंक प्रखंड के लोहागरा, फुलबारी, गंधरवडागा, सिंघीमारी, बीबीगंज इत्यादि रूटों से आए दिन सैकड़ों मवेशिया को पार करवाया जाता है।चार गुना आमदनी का यह है काला कारोबार खरीदे गए मवेशियों को बांग्लादेश के ठिकानों तक पहुंचाने में करीब चार गुना आमदनी का यह कारोबार है ऐसा बुद्धिजीवी लोगों का कहना है।सुरक्षा एजेंसी चौकस है फिर भी तस्करी जारी है।सीमा सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सघन गश्ती व सघन चौकसी के बावजूद नित नए नए रास्तों का उपयोग करके ये तस्कर इस काम को अंजाम देने की हर जुगाड़ में लगे रहते हैं।कई बार हुई कार्यवाही भारत नेपाल सीमा पर ही बीते एक वर्ष में कई बार एसएसबी द्वारा पशु तस्करों पर अंकुश लगाते हुए कार्यवाही की है।जिसमें की सैकड़ों पशुओं की बरामदगी भी की गई है एवं कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।परन्तु इसके बावजूद भी तस्कर तू डाल डाल तो मैं पात पात वाली कहावत को सच करने के तर्ज पर लगे हुए हैं।मवेशी तस्करी पर रोक लगाने के लिए हालांकि पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि मवेशी तस्करी पर रोक लगाए जाएं एवं तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाय।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!