पटना : इस असहाय महिला और उसके भूख से बिलख रहे बच्चों को फुटपाथ पर लेटा देख पसीजा सोनू सूद का दिल, किया घर देने वादा..
एक सोशल मीडिया यूजर ने फुटपाथ पर लेटी इस महिला की तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा, ‘सर इस महिला के पति की मृत्यु हो गई है।
इसके मकान मालिक ने इसे घर से बाहर निकाल दिया है।एक महीने से सड़क के किनारे पड़ी है।दो बच्चे भूख से बिलख रहे हैं।मदद करें आप।सरकार से इन्हें कोई उम्मीद नहीं है।
पटना/प्रदीप कुमार सिन्हा, पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों या अपने अभिनय को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि वो सुर्खियां बटोर रहे हैं अपनी दरियादिली के लिए।लॉकडाउन में उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का बीढा उठाया था।सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने काफी लोगों की मदद की और अब एक बार फिर से उनका दिल एक मां के लिए पसीजा है।पटना के फुटपाथ पर लेटी एक महिला की तस्वीर जैसे ही उनकी नजरों के सामने आई वैसे ही सोनू सूद का दिल भर आया और उन्होंने उस महिला को घर देने का वादा कर डाला।दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने फुटपाथ पर लेटी इस महिला की तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा, ‘सर इस महिला के पति की मृत्यु हो गई है।इसके मकान मालिक ने इसे घर से बाहर निकाल दिया है।एक महीने से सड़क के किनारे पड़ी है।दो बच्चे भूख से बिलख रहे हैं।मदद करें आप।सरकार से इन्हें कोई उम्मीद नहीं है।इसके जवाब में सोनू सूद ने फौरन ट्वीट कर लिखा, ‘कल इस परिवार के सिर पर छत होगी, इन छोटे बच्चों के लिए जरूर एक घर होगा।सोनू सूद की एक बार फिर से दरियादिली देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।आपको बताते चले कि वह अपने देवर के साथ दो बच्चों को लेकर पटना के बिस्कोमान के पीछे एक कमरा लेकर होटल चला रही थी।उसे दो बेटियां हैं।मीरा और राधा।कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से होटल बंद हो गया।मकान मालिक कमरा खाली करने को कह दिया।हारकर वह बनारस लौटने के लिए निकली थी लेकिन स्टेशन जाकर पता चला कि ट्रेन भी नहीं चल रही है।बच्चों के लिए छत तलाशते हुए फ्रेजर रोड पहुंची।लेकिन, किस्मत की ऐसी दगाबाजी की रात में कपड़े से भरा पूरा बैग चोरी हो गया।उसके बाद से वह फुटपाथ पर ही सोने को विवश है।बता दें कि सोनू सूद इससे पहले भी न सिर्फ सड़कों पर उतर कर बल्कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के लिए सहायता पहुंचाते दिखे हैं।उन्होंने इस तरह कई लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया है।बीते दिनों सोनू सूद की मदद से प्रभावित होकर एक प्रवासी मजदूर ने सोनू सूद के नाम पर अपनी वेल्डिंग शॉप खोली थी।और अब एक बार फिर से उनका दिल एक मां के लिए पसीजा है।पटना के फुटपाथ पर लेटी एक महिला की तस्वीर जैसे ही उनकी नजरों के सामने आई वैसे ही सोनू सूद का दिल भर आया और उन्होंने उस महिला को घर देने का वादा कर डाला।
दिनांक-19.07.2020 को जब मुझे अपने मित्र गौतम दत्ता से अंजू मिश्रा नाम की महिला और उनकी दोनों छोटी बच्चियों के इस कोरोना काल में फुटपाथ पर भूखे-प्यासे रहने का पता चला तो कल सुबह में ही मेरे मित्र गौतम दत्ता ने उक्त महिला को खोज निकाला और गाँधी मैदान थाना प्रभारी की मौजूदगी में मेरे घर लेकर आएं।महिला और उनकी बच्चियों के लिए कल से ही मैंने रहने और खाने का इंतजाम अपने घर के एक फ्लैट में कर दिया है:-अमित श्रीवास्तव