ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर
बालू ओवरलोडेड 13 ट्रक जब्त

गुड्डू कुमार सिंह -भोजपुर में बालू माफियाओ का दबदबा इतना बाद गया है। कि प्रशासन के लगातार ओवरलोडेड गाड़ी जब्त करने के बाद भी बालू का अवैध तस्करी एवं ओवरलोडेड का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन के इतना सख्ती के बाद भी बालू माफिया बालू अवैध काम करने से नहीं मान रहे है। भोजपुर जिला से लगातार खबर मिल रही है। कि कही पोपुलेन जब्त किया रहा है तो कही कई लोगो पर एफआईआर किया जा रहा है। इसके बावजूद भी अवैध बालू तस्कर बालू की तस्करी करने तथा ओवरलोडिंग करने से नहीं मान रहे है। अजीमाबाद के थाना प्रभारी कृपा शंकर ने बताया कि पुलिस की टीम ने 13 ओवरलोडेड ट्रक को जब्त किया है। जिसे फाइन के लिए भेज दिया गया है।