पटना : राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ करेगा सम्मेलन…

पटना आज दिनांक 13.05.2019 को पटना सिटी, बाबा चंचल देव के मठ मे एक बैठक आहूत की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे महर्षि अँजनेश जी ने बताया कि हम लोग गौ रक्षा संघ का सम्मलेन, 22.06.2019 को बाबा चंचल देव के मठ पर करने का निर्णय लिए हैं।यह कार्यक्रम जनार्दन देव जी के नेतृत्व मे किया जाएगा।जनार्दन जी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।इस सम्मेलन मे राष्ट्रीय गौ रक्षा प्रधान संरक्षक सूर्य पीठाधीश्वर जगतगुरु कृष्णा नन्द गिरी जी महाराज बॉम्बे से आएंगे।अँजनेश जी ने कहा कि गौ हत्या बंदी केंद्रीय कानून बनाने के लिए राष्ट्र ब्यापि प्रखर विलक्षण और निर्णायक आंदोलन की तैयारी के लिए जनार्दन जी ने एक पुस्तक भी लिखें हैं।जिस किताब का नाम क्रांतिकारी अहिंसक महासंग्राम है।उस पुस्तिका का विमोचन भी होना है।सभी प्रदेशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।उक्त बातें अँजनेश जी ने कही।
रिपोर्ट-रंजीत कुमार सिन्हा