ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अयोजित नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-एक ही प्रतियोगिता में एक से अधिक पदक जीतना खिलाड़ी के रूप में संतोषप्रद है। हार जीत खेल का हिस्सा है और खिलाड़ी की मनःस्थिति को परखता है। हर पेशेवर खिलाड़ी के जीवन में कई ऐसे चरण आते हैं जब उसे खेल की प्रतिभा के साथ साथ विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का माद्दा भी दिखाना पड़ता है और उसकी सफलता-असफलता इसी संघर्ष पर टिकी होती है। मेरे परिवारजनों, सभी अभिभावक तुल्य कोच और जमुई क्षेत्र वासियों की शुभकामनाओं का नतीजा है कि मेरा हर संघर्ष सफलता के अंजाम तक पहुंचता आया है। इस सफलता के लिए आप सभी की शुभेक्षा को श्रेय देते हुए राजनीतिक और खेल जीवन में लगातार संघर्ष जारी रखने एवं जनसेवा का हरसंभव प्रयास करती रहूंगी।

– श्रेयसी सिंह (विधायक, जमुई)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!