पटना : बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री लालजी टंडन के निधन पर बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने गहरा शोक जताया..

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री लालजी टंडन के निधन पर बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने गहरा शोक जताया है।उन्होंने कहा कि महामहिम लालजी टंडन जी के निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं।उनकी कमी शायद ही पूरी हो सकती है।उनका निधन राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।स्व. टण्डन जी का सामाजिक कार्यों के प्रति गहरी अभिरुचि थी।वे लगभग 50 वर्षो से पूर्णतः राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन एक में थे और कुशल प्रशासक थे।श्री अवधेश नारायण सिंह ने आगे कहा कि श्री टण्डन को जो भी जवाहदेही दी गई उसे उन्होंने कुशलता पूर्वक निर्वहन किया था।उन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया।भगवान उन्हें चिरशांति प्रदान करें और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।