पटना : फुलवारीशरीफ स्थित वीवीपैट गोदाम में ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (FLC) जारी..

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, फुलवारीशरीफ स्थित वीवीपैट गोदाम में ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (FLC) जारी है।इस क्रम में अब तक 12190 बैलट यूनिट तथा 9719 कंट्रोल यूनिट की जांच की गई है।इसमें से 307 बैलट यूनिट तथा 4 कंट्रोल यूनिट की जांच 26 जुलाई को की गई है।इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा वेयरहाउस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।जगह जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं। पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है।इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था तथा रखरखाव का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया गया है।उन्होंने जांच केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।एफएलसी केंद्र पर वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता जेनरल श्री विनायक मिश्रा सहित उनके सहयोग के लिए दो नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में एफएलसी का कार्य चल रहा है।विदित हो कि बेल के 9 इंजीनियर के द्वारा FLC का कार्य किया जा रहा है।