अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को मिलेगा पेंशन..

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी।ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरनेवाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।कोरोना काल में नीतीश सरकार ने सरकारी सेवकों के लिए बड़ा फैसला किया है।सरकारी सेवकों को विशेष पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा।कोरोना संक्रमण से अगर किसी सरकारी कर्मी की मौत होती है तो उसे विशेष से पारिवारिक पेंशन दिया जाएगा।साल 2004 के बाद सेवा में आने वालों के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है।