पटना एसडीओ आवास में गार्ड ने की खुदकुशी, खुद को गोली मारकर दी जान…

पटना सदर के एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के गार्ड ने खुद को गोली मार ली है।घटना में गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई है।मृतक का नाम केशव प्रसाद बताया जा रहा है।घटना पटना के छज्जूबाग स्थित एसडीओ आवास पर हुई है।मौके पर पटना एसएसपी गरिमा मलिक समेत कई पुलिस अधिकारीे थाने की पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है।वहीं इस मामले को लेकर कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि सुबह वह हमारे साथ योगा कार्यक्रम में गया था।उसे देखकर कुछ भी असामान्य नहीं लग रहा था। कार्यक्रम से वापस आने के बाद वह किसी काम से बाहर चली गई।11 बजे उन्हें सूचना मिली की गार्ड केशव प्रसाद ने खुद को गोली मार ली है।एसएसपी ने बताया कि गार्ड की डयूटी आवास पर ही थी।उसके परिजनों से बात हुई है।अभी तक किसी तरह से ऐसी बात सामने नहीं आई जिससे यह पता चल सके कि वह तनाव या किसी अन्य वजह से ऐसी घटना को अंजाम दिया है।किस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है इसकी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।मौके से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।