न रूका है न रुकेगा ओवरलोडिंग का खेल…

सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय इंट्री माफिया का मनोबल ऐसा बढ़ा हुआ है कि उन्हें डीटीओ का भी भय नहीं है।बताया जाता है कि इंट्री माफिया ने ऊपर से नीचे तक सेटिंग का दावा करते हुए ओवरलोडिंग ट्रकों के परिचालन करने में लगे हुए हैं।जबकि जिला प्रशासन द्वारा ओवरलोड ट्रकों के चलते हो रहे लाखों के राजस्व के हानि और टूटते सड़कों को देखते हुए हर-हाल में ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाना अपने-आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है ? दूसरी ओर इंट्री माफिया अपने गुर्गों के सहारे जब भी मौका मिलता है तो सेटिंग के बलबूते ओवरलोड ट्रकों को पास कराने में लग जाते है।इसका जीता-जागता उदाहरण शनिवार की रात्रि ठाकुरगंज-पौआखाली मार्ग पर पेट्रोल पंप चौक के समीप ठाकुरगंज पुलिस
द्वारा एक बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है।इस धंधे के तार बिहार ही नही बल्कि बंगाल, आसाम और नेपाल तक जुड़े हुए है।अगर प्रशासन इंट्री माफिया पर पूरी तरह लगाम लगा दे तो ओवरलोडिंग के धंधे पर अपने-आप पूरी तरह लगाम लग जाएगा।इसके लिए जरूरी है जिला प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग रोकने के लिए जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की रोज जांच हो।सबसे बड़ी बिडंबना की बात है कि मीडिया में खबर आने के बाद कुछ दिनों प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर कुछ दिनों बाद इस खेल के चलने का सिलसिला आरंभ हो जाता है।सीमावर्ती क्षेत्रों के दर्जनों बुद्धिजीवी लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ओवरलोडिंग का खेल देखते-देखते अब उम्र हो चुकी है।सीमावर्ती क्षेत्रों में ओवरलोडिंग का धंधा अब एक बड़े व्यवसाय का रूप ले चुका है।जिसमें बड़े से बड़े सफेदपोश बाहर से शामिल होकर दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे है।इन दिनों बंगाल से लेकर बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र की सड़कों पर इंट्री माफियाओं का वर्चस्व कायम हो गया है।देर रात्रि से अहले सुबह तक इनके गुर्गों को सड़कों पर देखा जा सकता है।इतना ही नहीं वरीय अधिकारियों के चलने की भी सूचना फोन के माध्यम से मिलने के बाद ओवरलोडिंग ट्रकों को सुरक्षित स्थानों पर ठिकाना लगा दिया जाता है आपको बताते चले की ठाकुरगंज पुलिस ने शनिवार 30 जून की देर रात्रि से गलगलिया से पौआखाली जाने वाली बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतू परिवहन विभाग के पास भेजा है।थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के समीप बंगाल की ओर से पौआखाली की ओर जाने वाली बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है।वही मेराज हुसैन, सर्किल इंस्पेक्टर का कहना था की ओवरलोडिंग के खिलाफ विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा समय-समय पर अभियान चलाते हुए ओवरलोडिंग ट्रकों को जब्त किया जाता रहा है।जिसके कारण सरकारी राजस्व में भी काफी इजाफा होता है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह