शबनम लता ने बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक।।..

श्रीधर पांडे शेखपुरा डेस्क:- बिहार में अपनी बेबाक अंदाज से महिलाओ और युवाओं की आवाज बुलंद करने वाली शेखपुरा की शबनम लता ने कल कार्यकर्ताओं की अहम बैठक बुलाया और बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समाज में बदलाव की जरूरत महसूस हो रही हैं और उस बदलाव में आपके साथ होना भी नितांत आवश्यक हैं।आपलोग के समर्थन और सहयोग के दम पर हमसब मिलकर शेखपुरा के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभा सकते हैं ।
अपनी कार्यकर्ताओं से मिलकर शबनम लता काफी खुश नजर आ रही थी,उन्होंने हर एक की हाल चाल को जाना और समाज में जहां कहीं भी मेरी जरूरत हो निसंकोच अपने तक पहुंचाने का आग्रह किया ।
क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को जाना तथा जनहित संबंधी मुद्दों पर भी लोगो का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि शेखपुरा जिले में राजनीतिक नेतृत्व की कुछ कमी महसूस हो रही हैं जिस वजह से छोटे जिले होने के बावजूद भी समुचित विकास से वंचित हैं।हमलोग मिल कर क्षेत्र की हर एक समस्या को शासन और प्रशासन के माध्यम से पूर्ण करने का संकल्प ले।