नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने राह चलते लोगों के साथ जमकर की मारपीट, कई राउंड फायरिंग कर इलाके में फैलाई दहशत…
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।हिरासत में लिए गए दोनों युवक अगरवा मोहल्ले के कृष्णा सहनी,सुधीर कुमार बताए गए हैं।
मोतिहारी शहर के गोपालपुर-अगरवा मोहल्ले में नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने राह चलते लोगों के साथ जमकर मारपीट की है।कई राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत भी फैलायी है।एक घर में घुसकर ससुराल आए अधिवक्ता अभिषेक तिवारी, नकी सास शीला देवी,साला श्याम कुमार व उनके 7 वर्ष के बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया है।वहीं कलेक्ट्रेट के कर्मी प्रशांत कुमार को भी दबिया से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है।इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।हिरासत में लिए गए दोनों युवक अगरवा मोहल्ले के कृष्णा सहनी,सुधीर कुमार बताए गए हैं।नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार का कहना है कि पकड़े गए युवक नशे में धुत हैं।उनकी मेडिकल जांच करायी जा रही है।घटना में शामिल अन्य युवकों को भी चिन्हित कर लिया गया है।उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर