प्रमुख खबरें
नदी मे डूबने से एक युवक की मौत दुसरे को राहगीरों ने डूबने से बचाया।।….

गडहनी गुड्डु कुमार सिंह चारपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गाँव स्थित बनास नदी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक को राहगीरों ने डूबने से बचाया।प्राप्त सूत्रो से जानकारी के अनुसार मृत युवक हसनबाजार थाना के कातर गाँव निवासी दिलराज साह का पुत्र आकाश साह 24 वर्ष बताया जा रहा है वहीं दूसरा युवक जो डूबने से बचाया गया जग्रनाथ साह का पुत्र शिपु कुमार 18 वर्ष गडहनी थाना क्षेत्र के वसरा निवासी है।घटना के संबंध मे बताया गया कि दोनो युवक अपने ननिहाल पथार आये थे।शुक्रवार के शाम मे नदी नहाने के क्रम मे डूबने लगे।आकाश को डूबते देख शिपु बचाने की कोशिश किया किन्तु बचा नही पाया और खुद डूबने लगा।राहगीरों ने माजरे को समझ नदी मे छलांग लगा शिपु को बचा लिया।घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना घटनास्थल पर पहुंच लाश की छानबीन कर रही है।लाश का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है।घटना की जानकारी लेने काउप पंचायत के मुखिया पति ओम नारायण साह सरपंच योगेन्द्र राम सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे।
Attachments area