District Adminstrationअपराधकिशनगंजठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गलगलिया थानान्तर्गत 68.10 ग्राम ब्राउन सुगर, 5,54,050 भारतीय रूपया, 990 रूपया का नेपाली करेंसी व अमेरिकन डॉलर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस द्वारा गलगलिया थानान्तर्गत 68.10 ग्राम ब्राउन सुगर, 5,54,050 भारतीय रूपया, 990 रूपया का नेपाली करेंसी, 02 अमेरिकन डॉलर के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर 06 नवंबर को गलगलिया थानान्तर्गत लकड़ीडीपू गॉव में मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी पिता-मो० खान के घर पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में नशीले पदार्थ, भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा, विदेशी शराब एवं अन्य सामाग्री की बरामदगी हुई है, जिसमे ब्राउन सुगर-68.10 ग्राम, भारतीय नोट 5,54,050 रूपया नकद, नेपाली करेंसी 990 रूपया, अमेरिकन डॉलर 02 डॉलर, लाईटर 03 पीस, पैकिंग मटेरियल एवं काले रंग का पॉलिथन, रबर 50 ग्राम, 750 एम०एल० विदेशी शराब, एल्युमिनियम फोऑल 04 पीस प्रयोग किया हुआ बरामद हुआ।उक्त सामाग्री के साथ मोहम्मद खान एवं सगीरा खातुन पति-मो० खान दोनों सा०-लकड़ीडीपू, थाना-गलगलिया, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान को विधिवत् जप्त करते हुये इस संबंध में गलगलिया थाना कांड सं०-55/22 दि०-06.11.22 धारा-08(सी)/21(बी०)/एन०डी०पी०एस० एक्ट तथा 30(ए) बिहार उत्पाद एवं मधनिषेध अधिनियम के अन्तर्गत सभी सा०-लकड़ीडीपू, थाना-गलगलिया, जिला-किशनगंज के विरूद्ध दर्ज किया गया है। शेष दोनो अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। कांड अनुसंधानन्तर्गत है।वही छापेमारी दल में गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खॉ, निरीक्षक 41बीं बटालियन एसएसबी, भॉतगॉव दीपक शर्मा, पुअनि रामचन्द्र यादव, कुर्लीकोट थाना, सअनि रंजीत पासवान, गलगलिया थाना सशस्त्र बल एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!