देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दुनिया भर में साइबर हमले के बाद भारत के कई ATM बंद, सुरक्षा एजेंसी सतर्क…

दुनिया भर में साइबर हमले के बाद भारत में कई एटीएम बंद कर दिए गए हैं।गृह मंत्रालय की एडवाजरी के बाद की ये कार्रवाई की गई है।सूत्रों के मुताबिक, रैनसमवेयर के हमले से देश में कई महत्वपूर्ण संस्थानों में लगे एटीएम के प्रभावित होने की आशंका है,जिसके कारण गृह मंत्रालय ने एहतियातन उन्हें बंद करने का फैसला किया है।बता दें कि शुक्रवार को भारत सहित लगभग 100 देशों में व्यापक स्तर साबर हमले किए गए थेे, जिसमें दुनिया भर के 125,000 से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम संक्रमित हो गए थे।बीबीसी ने ब्रिटेन के आईटीवी से यूरोपोल प्रमुख रॉब वेनराइट के साक्षात्कार के हवाले से बताया कि शुक्रवार के हमले में 150 देशों के 200,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।इन प्रभावितों में बड़े निगमों सहित ज्यादातर व्यापारी हैं।बीते शुक्रवार को हुआ हमला रैनसमवेयर के बढ़ते खतरे में नवीनतम है,जिसमें हैकर कंप्यूटर को अपने डेटा को स्वचालित रूप से इनक्रिप्ट करने वाली फाइलों को वितरित करते हैं,जिनका इस्तेमाल फिरौती का भुगतान किए बगैर संभव नहीं हो पाता।शुक्रवार को हुए साइबर हमले को रैनसमवेयर अटैक कहा जा रहा है।इस हमले से रूस और ब्रिटेन सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाले देशों में हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!