ब्रेकिंग न्यूज़

दिन में चिठ्ठियां और रात को मौत बांटता था ये पोस्टमैन…..

बिहार के जहानाबाद से पुलिस एक नक्सली को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।पकड़े गए नक्सलियों में से एक सरकारी मुलाजिम यानि सरकारी सेवक भी है ।जिले के एएसपी अभियान अनिल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घोषी थानाक्षेत्र के लखाबर और फरिद्पुरा गांव में छापेमारी की गई।इस दौरान एक नक्सली रामजी यादव को एक देशी कट्टा और आठ जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा गया,गिरफ्तार किया गया नक्सली रामजी यादव जहानाबाद के कोर्रा गांव में पोस्टमैन के पद पर तैनात है ।बताते चले की वो दिन के उजाले में सरकारी मुलाजिम था और रात होते ही हार्डकोर नक्सली कमांडर प्रदुमन शर्मा के साथ हथियार लेकर दस्ते में घुमा करता था,उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर फरिदपुरा गांव से एक अन्य नक्सली निवास शर्मा उर्फ़ हनुमान के घर छापा मारा और एक देशी पिस्तौल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया ।एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नवादा जिला के सिरदला थानाक्षेत्र में नवम्बर माह में एक निर्माण कंपनी पर हमला मामले नामजद अभियुक्त था और उसके अन्य हमलों में भी शामिल होने की आशंका है ।पुलिस पकड़े गये नक्सली का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है,नक्सलियों ने उक्त निर्माण कम्पनी पर हमलाकर तक़रीबन चालीस गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।गिरफ्तार पोस्टमैन सह नक्सली के पास से हथियार के साथ कई नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है ।

रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!