किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: उत्कृष्ट प्रदर्शन पर लोक अभियोजक और विशेष लोक अभियोजक सम्मानित

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जुलाई माह में सजा दिलाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने लोक अभियोजक प्रणव कुमार और विशेष लोक अभियोजक सुरेन प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सोमवार की शाम क्राइम मीटिंग के बाद यह सम्मान प्रदान किया गया। एसपी ने कहा कि दोनों अधिकारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और न्याय प्रणाली के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने न केवल न्यायपालिका की गरिमा को बढ़ाया है, बल्कि समाज में न्याय के प्रति विश्वास को भी मजबूत किया है।

सम्मान प्राप्त करने पर श्री कुमार और श्री प्रसाद ने इसे अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य के प्रति प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!