देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
थाना पहुंचे लोगों को पुलिस ने किया ऐसे पिटाई…..
झारखण्ड के बिरनी थानाक्षेत्र के बलगो गांव में बीते 15 मार्च से गायब विवाहिता का शव घर के बगल एक कुएं में मिला।इसके बाद यहां लोग आक्रोशित हो गए।थाना पहुंचे लोगों की पुलिस ने पिटाई कर दी।पुलिस ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि विवाहिता विनिता देवी की हत्या की गई है।हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया।बुधवार की सुबह लाश मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं समेत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे,लेकिन पुलिस को यह सूचना बीती रात ही मिल गई थी।पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई।वहां से बुधवार की अल सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह सदर हॉस्पिटल भेज दिया।इसी बात से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।थाने पहुंचकर लोग लाश की मांग करने लगे।इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।लोगों का कहना था कि परिजनों को बिना खबर किए पुलिस ने लाश को हॉस्पिटल भेज दिया।पुलिस ने लोगों को भगाने के लिए बल प्रयोग किया।बड़ी संख्या में








