अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

तेल्हाड़ा में उपेन्द्र कुशवाहा ने नरेन्द्र मोदी व नीतीश पर बोला हमला।

नालन्दा रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को नालन्दा लोकसभा क्षेत्र के तेल्हाड़ा हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा मे पहुंचे।जहां हम के प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद के लिए वोट मांगे।इस अवसर पर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि कोई ऐसा सगा नही जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं।उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी एवं मुझे भी ठगने का काम किया है।नीतीश कुमार ने मेरी ताकत को कमजोर करने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं।मैं जब एनडीए गठबंधन में था तब मुझे 2 सीट दिया जा रहा था।पिछले चुनाव में कुशवाहा समाज ने नीतीश कुमार को साथ दिया था, लेकिन नीतीश कुमार का नियति है कि जिस डाल पर बैठते हैं उसी डाल को काटते हैं।मेरी भावना को समझते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुझे 5 सीट देने का काम किया।कुशवाहा समाज आज किसी का मोहताज नहीं है, वे टिकट बाटने का काम कर रहे हैं।अगर आपलोग एकजुटता का परिचय देकर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट देंगे तो मेरी ताकत मजबूत होगी, और आने वाले समय मे 15 सीट से ज्यादा मिलेगी।उन्होंने कहा कि देश व राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति खस्ताहाल है।हत्या, अपहरण, दुष्कर्म की घटनाओ में बेतहाशा बृद्धि हो रही है।उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी व नीतीश कुमार जनता के साथ झूठा वादा कर रहे हैं।यह संविधान व आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर दलित, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के साथ हकमारी कर रही है।किसानों, मजदूरों व नौजवानों के साथ नाइंसाफी कर रही है।इस अवसर पर राजद के प्रदेश नेता बिनोद यादव, प्रमोद सिंह, दिनेश प्रसाद, रामेश्वर पहलवान, प्रदेश नेता शोभी यादव, योगेंद्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार, राजद अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह, बालकृष्ण प्रसाद, अवधेश कुशवाहा, पुटुस यादव, रामु कुशवाहा, बिजेंद्र कुशवाहा, आशु रंजन कुशवाहा, कृष्णदेव वर्मा, उमाशंकर अधिवक्ता, अनिल यादव, रणजीत यादव, संजीत कुमार, माले नेता प्रमोद यादव, रामभजन सिंह यादव, समेत दर्जनों महागठबंधन के नेता मौजूद थे।

रिपोर्ट-सोनू यादव

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!