ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डीएम ने खुशरूपुर प्रखंड के अलावलपुर पंचायत में योजनाओं का किया निरीक्षण।।….

भ्रष्टाचार के आरोप में वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव एवं उपप्रमुख के पति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

भ्रष्टाचार के विरूद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति; जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगेः डीएम

एक सौ चार पंचायतों में योजनाओं का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, डीएम ने कहा जाँच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का डीएम ने दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:पटना, गुरूवार, दिनांक 26.05.2022 : जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में *पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व* सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। वे आज खुशरूपुर प्रखंड के अलावलपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन करने लिए प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहना पड़ेगा।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा आज खुशरूपुर प्रखण्ड के अलावरपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ योजनाओं, जल-जीवन-हरियाली मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया; आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा लक्षित जन-वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया एवं आम लोगों से फीडबैक प्राप्त किया।

डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भ्रष्टाचार के आरोप में उप प्रमुख के पति तथा हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता तथा राशि गबन के आरोप में तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दरअसल जिलाधिकारी द्वारा आज अलावलपुर पंचायत के निरीक्षण के क्रम में पंचायत के निवासियों श्रीमती नीलम देवी, श्री मनोज पासवान सहित 06 से अधिक महिलाओं एवं पुरूषों ने श्री सुजीत कुमार, पिता-श्री युगेश्वर प्रसाद, ग्राम-अलावलपुर, पोस्ट-नगरनौसा, थाना-दनियावां, प्रखण्ड-खुशरूपुर, जिला-पटना के विरूद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अवैध वसूली का आरोप लगाया। श्री सुजीत कुमार की पत्नी श्रीमती संजू देवी प्रखंड की उप प्रमुख हैं। परिवादियों ने श्री सुजीत कुमार का नाम लेकर शिकायत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 40,000/- (चालीस हजार) रुपये के प्रथम किस्त प्राप्त करने के समय श्री सुजीत कुमार द्वारा उनलोगों से 10,000/- (दस हजार) *जबरन वसूली* कर ली गयी। परिवादियों ने *कैमरा के समक्ष* श्री सुजीत कुमार के विरूद्ध अवैध वसूली का आरोप दर्ज कराया। डीएम डॉ. सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को श्री सुजीत कुमार के विरूद्ध *सुसंगत धाराओं* में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक द्वारा श्री सुजीत कुमार के विरूद्ध थाना दनियावां में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। डीएम डॉ. सिंह ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को जनहित के इतने महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक से कारण-पृच्छा करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपस्थापित करने का निदेश दिया। *उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।* डीएम डॉ. सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरे पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित हर एक घर का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया। उन्होंने ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए राशि भुगतान की स्थिति, निर्माण की गुणवत्ता, आवास के विभिन्न घटकों का निर्माण एवं पूर्णता की स्थिति स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने लाभुकों को प्रदत्त राशि का किस्तवार विवरण समर्पित करने को कहा। डीएम डॉ. सिंह ने आवास निर्माण स्थिति की फोटोग्राफी कराते हुए नियमानुसार लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि प्रदान करने का निदेश दिया। *उन्होंने पंचायत के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी व्यक्ति को एक भी पैसा नहीं दें।*

जिलाधिकारी द्वारा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में हर घर नल का जल- मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के जाँच के क्रम में पाया गया कि इस वार्ड में नल जल योजना की *पूर्ण राशि की* निकासी तत्कालीन वार्ड सदस्य-सह-अध्यक्ष, वार्ड क्रियान्वयन समिति श्री गलू राम, पिता श्री यदूनन्दन राम एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव श्री महेश पासवान, पिता- श्री योगेन्द्र पासवान, ग्राम-मड़वा, पोस्ट-एरई, बेनिपुर, थाना-दनियावां, जिला-पटना द्वारा कर ली गई है जबकि अभी तक नल-जल योजना चालू नहीं की गई है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि राशि की पूर्ण निकासी के उपरान्त भी कार्य पूर्ण नहीं करने से वित्तीय अनियमितता एवं राशि के गबन से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तुरत एक्शन लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर पंचायत सचिव द्वारा संबंधित वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के विरूद्ध थाना दनियावां में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। डीएम डॉ. सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरे पंचायत में हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन का सघन जाँच कर विवरण उपलब्ध कराने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने दो माह के अंदर पंचायत में इस योजना को पूर्ण करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध सरकार की शून्य सहिष्णुता की नीति है। जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

विदित हो कि आज डीएम डॉ. सिंह ने अलावलपुर पंचायत में संचालित योजनाओं की सघन जाँच की। विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जाएजा लिया। डीएम डॉ0 सिंह ने हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली नालियाँ के अंतर्गत योजनाओं का गहन निरीक्षण किया। अनेक स्थानों पर उन्होंने नल को चालू कर जल प्राप्त होने की स्थिति को देखा। उन्होंने पदाधिकारियों को नियमित संचालन एवं रख-रखाव, अतिरिक्त जल के लिए सोख्ता, जल निकासी की व्यवस्था एवं नाली की साफ-सफाई तथा रख-रखाव करने का निदेश दिया। उन्होंने पंचायत के वार्ड संख्या 06 में जल जमाव की समस्या दूर करने का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने वार्ड सं0 06 एवं 09 में नाली का निर्माण कराने तथा वार्ड संख्या 06 में जल-जीवन-हरियाली मिशन अंतर्गत कुंआ तथा मनरेगा अंतर्गत तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने निरीक्षण के वक्त कुछ विद्यार्थियों से भी वार्ता की एवं विद्यालयों में प्राप्त सुविधाओं के बारे में पूछा।* बच्चों ने बताया कि अभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। विद्यालय खुले रहने पर वे लोग नियमित तौर पर स्कूल जाते हैं। वहाँ मध्याह्न भोजन योजना की अच्छी सुविधा है। *उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मड़वा की एक छात्रा ने बताया कि विद्यालय में पेयजल की समस्या है। इस पर डीएम डॉ. सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को विद्यालय में एक महीना के अंदर हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने अधिकारियों को जल एवं विद्युत के दुरूपयोग पर रोक लगाने का निदेश दिया। उन्होंने पंचायत के निवासियों से भी इसपर ध्यान देने का आह्वान किया

डीएम डॉ. सिंह ने वार्ड संख्या 09 में हर घर नल का जल योजना अंतर्गत निर्मित जलमीनार का स्थलीय भ्रमण किया एवं लोगों को नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस जलमीनार से लगभग 250 परिवारों को कनेक्शन दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने सभी घरों में पाईपलाईन के जरिए नल का स्वच्छ पेयजल पहुँचाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी घरों में पाईपलाईन के जरिए नल का स्वच्छ पेयजल पहुँचाने और लोगों का हैण्डपम्प और पेयजल के अन्य साधनों पर निर्भरता समाप्त करना आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा वार्ड संख्या 08 में आंगनबाड़ी केन्द्र जाने के रास्ते में ब्रिक सोलिंग कराने का निदेश मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने वार्ड संख्या 07 में जनता की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण का विधिवत् प्रस्ताव समर्पित करने एवं घर तक पक्की गली-नालियाँ योजना का सफल क्रियान्वयन करने का निदेश दिया।

ग्राम पंचायत राज अलावलपुर का पंचायत कार्यालय महंत विद्यानन्द उच्च विद्यालय, नेटार (अर्द्ध सरकारी) में कार्यरत है। डीएम डॉ. सिंह ने पंचायत सरकार भवन हेतु जमीन चिन्ह्ति कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

डीएम डॉ0 सिंह ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण की स्थिति की जाँच की। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे कुल 2,282 लाभार्थियों में से 1,768 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन (जीवन प्रामाणीकरण) किया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने शेष 514 लाभार्थियों का भी शीघ्र भौतिक सत्यापन कराने का निदेश दिया।उन्होंने ससमय लक्षित वर्ग तक इन योजनाओं का लाभ पहुँचाने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता, अनुरक्षण एवं अनुश्रवण पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया।

विदित हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में आज जिले के 104(एक सौ चार) पंचायतों में पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जाँच की गयी। निरीक्षण कार्य के संपादन हेतु अधिकारियों को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था। हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली नालियाँ की योजनाएँ, आँगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सा केन्द्रों, लक्षित जनवितरण प्रणाली की दुकानों, धान अधिप्राप्ति केन्द्रों, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुश्रवण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाएँ, पंचायत सरकार भवन, जल-जीवन-हरियाली अभियान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ सहित अनेक विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जाँच की गई। डीएम डॉ0 सिंह ने कहा कि जाँच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित में जाँच आगे भी जारी रहेगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील एवं लोकोन्मुखी बनाए रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!