District Adminstrationअपराधठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : मूढ़ी का बोरा नहीं चाहिए विधायक जी कटावरोधक कार्य चाहिए : ग्रामीण कलोनी गोगरिया

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदाह पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04 कलोनी गोगरिया में लगातार पिछले कई वर्षों से नदी कटाव का कहर जारी है। नदी कटाव से परेशान ग्रामीणों में प्रशासन सहित नेताओं के खिलाफ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों में रोष देखने को मिला। खारूदाह पंचायत के गोगरिया गांव के ग्रामीण पिछले वर्षों से विस्थापित होने को मजबूर हैं और इस बार भी नदी कटाव की चपेट में स्थानीय मस्जिद समरिया और ग्रामीणों के घर आ गए हैं जिसके कारण लोग विस्थापित भी हो रहे हैं और ग्रामीणों के मन में प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के लिए रोश भरा हुआ है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि स्थानीय विधायक नदी कटावरोधक कार्य ना करवा कर मूढ़ी का बुरा लेकर मूढ़ी बांटने आते हैं। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि हमें मुढ़ी का बोरा नहीं चाहिए नदी कटावरोधी कार्य चाहिए। स्थानीय ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम को लोगों ने वोट देकर घर में रहने के लिए जिताया है वह घर में ही रहे लोगों की समस्याओं पर ध्यान ना दें। आगे ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर एमपी, एमएलए का रोल यही है कि सिर्फ सेल्फी खिंचवाने आते हैं, और सिर्फ लिस्ट में ही काम का नाम नजर आता है धरातल पर नहीं। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 400 घर है जिसमे दो हजार लोगों की आबादी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!