District Adminstrationठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : डुमरिया पंचायत के ननकार आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 93 में बिना ड्रेस कोड के ही बच्चे आते हैं पढ़ने।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के ननकार आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 93 में बच्चे बिना ड्रेस कोड के ही पढ़ने आते हैं। पूर्व में आंगनवाड़ी केंद्र की बत्तर व्यवस्था को लेकर सेविका ने कहा था कि कोई इस व्यवस्था को लेकर सुन नहीं रहा है। बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र में अर्ध नग्न और बिना ड्रेस कोड के ही पढ़ने के लिए आते है। इस संबंध में सेविका लीला देवी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले साल ड्रेस का पैसा बच्चे के परिजन के खाते में आया था लेकिन माता पिता ने ही ड्रेस नहीं सिल्वा कर दिया है तो भला हम क्या कर सकते हैं। अगर ड्रेस का पैसा सेविका के खाते और सचिव के खाते में आता तो बच्चे को ड्रेस खरीद कर देते। आंगनवाड़ी की व्यवस्था को देखकर लगता है कि सेविका बच्चों की भविष्य की परवाह नहीं कर रही हैं और रहन-सहन का तरीका भी नहीं सिखाया जा रहा है क्योंकि आंगनवाड़ी केंद्र प्राथमिक शिक्षा की पहली सीढ़ी होती है। व्यवस्था को देखकर ऐसा लग रहा है कि सेविका द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र संभल ही नहीं रहा है क्योंकि सेविका ने खुद कहा कि उसकी कोई नहीं सुन रहा है। आखिर आंगनवाड़ी केंद्र की बिगड़ती हुई व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है ? आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्था को देखकर लगता है कि कभी आंगनवाड़ी केंद्र की जांच ही नहीं होती है अगर जांच हुई रहती तो शायद व्यवस्था में बदलाव हो रहा होता। आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्था को देखकर ऐसा लगता हैं कि उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!