ठाकुरगंज : जलजमाव की समस्या से ग्रामीण परेशान, जल निकासी की कर रहे मांग

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बंदरझूला पंचायत के वार्ड नंबर 10 में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, और 15 घरों में बरसाती पानी घुस गया है जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है। स्थानीय ग्रामीण शाहबाज आलम, नईबुद्दीन, तैयब आलम, सैयदउल रहमान सहित ग्रामीण महिलाओं ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में बरसाती पानी सड़क के किनारे से होते हुए बह जाती थी लेकिन अब सड़क के किनारे में मिट्टी भर दिया गया है जिसके कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और यही पानी फिर ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द बरसाती पानी के निकासी का समाधान किया जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो। ग्रामीण घुटने से ऊपर पानी को पार कर अपने घरों तक पहुंचते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में ग्रामीण पीसीसी सड़क भी बनाई गई जो बरसाती पानी के जलजमाव के कारण डूबी हुई है