देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ट्रैफिक SI ने देश के प्रथम नागरिक का काफिला रोका और एम्बुलेंस को जाने दिया,एस आई की चारो ओर हो रही तारीफ विभाग सम्मानित भी करेगी….

कर्नाटक के एक ट्रैफिक पुलिस अफसर ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला रोक दिया।घटना शनिवार को बेंगलुरु के ट्रिनिटी सर्किल पर हुई।दरअसल, राष्ट्रपति का काफिला यहां से गुजरने वाला था।वीआईपी मूवमेंट के चलते सभी तरफ से ट्रैफिक रोकने का ऑर्डर था।लेकिन इस दौरान वहां तैनात एसआई निजलिंगप्पा ने देखा कि एक एम्बुलेंस गाड़ियों के बीच फंसी हुई है।इसके बाद एसआई ने सूझबूझ से कुछ ऐसा फैसला लिया, लोगों के साथ उनके ही डिपार्टमेंट के अफसर भी जिसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।अब बेंगलुरु पुलिस उन्हें सम्मानित करेगी।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, निजलिंगप्पा को लगा कि भले ही वीआईपी मूवमेंट है, लेकिन एम्बुलेंस को रास्ता दिया जाना चाहिए।उन्होंने आगे आकर दूसरी तरफ से आ रहे प्रेसिडेंट के काफिले को रोक दिया और मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को रास्ता दिया।ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी

कमिश्नर अभय गोयल ने ट्वीट कर ड्यूटी के लिए एसआई के डिवोटेशन की तारीफ की।उन्होंने लिखा-ट्रैफिक पुलिस ने देश के प्रथम नागरिक को रोका और एम्बुलेंस को रास्ता दिया।क्या आप देंगे ? बेंगलुरु के कमिश्नर प्रवीण सूद ने एसआई को सम्मानित करने की बात कही है।बतादें कि प्रणब मुखर्जी 17 जून को बेंगलुरु में मेट्रो की ग्रीन लाइन का इनॉगरेशन करने लिए पहुंचे थे।इसके बाद प्रेसिडेंट राजभवन गए थे।ट्रैफिक जाम, रेड लाइट या किसी मुश्किल हालात में एम्बुलेंस को हर ट्रैफिक नियमों से छूट मिलती है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!