अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ट्रैक्टर में बालू लादने से इंकार करने पर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने पांच आरोपियों में से चार को किया गिरफ्तार…

ट्रैक्टर पर बालू लादने से इंकार करने पर बालू माफिया ने दो सगे भाई को गोलियों से छलनी कर दिया।जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना गुरुवार की देर रात दीपनगर थाना क्षेत्र के नदियावां गांव के सामुदायिक भवन में हुई।गोलियों की आवाज से गांव में कोहराम मच गया।आसपास में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।इस संदर्भ में नामजद पांच आरोपियों में से चार को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मृतक की पहचान नदियावां गांव निवासी 64 वर्षीय फग्गू मांझी व 60 वर्षीय श्री मांझी के रूप में की गई है।इस संदर्भ में मृतक श्री मांझी का पुत्र देवेन्द्र मांझी ने बताया कि उसके पिता और चाचा एवं पड़ोस के योगेन्द्र मांझी गांव स्थित सामुदायिक भवन में सोए हुए थे।इसी दौरान पांच-छह की संख्या में हथियारों से लैस बालू माफिया आ धमके और सोए हुए मजदूरों को उठाकर जबरन ट्रैक्टर पर बालू लादने का दवाब बनाया।रात्रि में बालू उठाव का विरोध करने पर अपराधियों ने पहले उन लोगों के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी शोर गुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए इसी बीच बालू माफिया ने दोनों भाइयों को गोलियों से भून दिया।जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि योगेन्द्र मांझी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।इधर गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद गांव के लोग एकत्रित होने लगे तभी बालू माफिया ने ग्रामीणों को भी धमकी दी कि बालू उठाव करने से इंकार करने पर तुम लोगों के साथ ऐसा ही किया जाएगा।अपराधियों ने कहा कि यदि कोई आगे बढ़ा तो उसे भी गोली मार दिया जाएगा।घटना के तत्काल बाद इसकी सूचना दीपनगर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया।उक्त घटना के बारे में जब सगे-संबंधियों ने पुलिस को बताया तब त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच में से चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में पांच लोगों को आरोपित किया गया है।जिसमें से सुरेन्द्र यादव, नवल यादव, मणीकांत यादव व शैलेन्द्र यादव सभी सिलाव के रंगीला विगहा निवासी हैं।उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।शेष एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।वहीं घटना के बाद पहुंचे एसडीओ सुधीर कुमार, बीडीओ अंजन दत्ता मौके पर पहुंच कर परिजनों को दाह-संस्कार के लिए दो-दो हजार रुपये का चेक दिया ।

जिले के किसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुनीता देवी के पति व पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूर्य नारायण प्रसाद को गुरुवार की रात आइडीबीआइ बैंक के समीप अपराधियों ने गोली मार दी।किसनपुर से सुपौल लौटने के वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।घायल पूर्व पंचायत समिति सदस्य का इलाज एक निजी क्लीनिक में करवाया गया।वहां से उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!