देश

टेनिस प्लेयर साकेत ने डेविस कप के डिनर में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

नई दिल्ली.28 साल के टेनिस प्लेयर साकेत माइनेनी ने वर्ल्ड डेविस कप के दौरान गर्लफ्रेंड श्रीलक्ष्मी एनुमोलु को शादी के लिए प्रपोज किया। एनुमोलु ने इसे मंजूर कर लिया। सब कुछ इतने जल्दी हुआ कि सब लोग हैरत में आ गए। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) ने फौरन केक काटकर इस पल को यादगार बनाने की कोशिश की। वहां मौजूद रहे सात बार के ओलिंपियन लिएंडर पेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मैं पहली बार इस तरह के मैरिज प्रपोजल का गवाह बना हूं। दोनों को बधाई।” डेविस कप को लीड कर रहे हैं साकेत…

– साकेत ने यूएस ओपन के मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करने के बाद इस साल में अपने करियर की एटीपी बेस्ट रैकिंग 137 हासिल की थी।

अब वे डेविस कप में स्पेन के खिलाफ भारतीय टीम को लीड कर रहे हैं।

– बता दें कि साकेत की गर्लफ्रेंड एनुमोलु यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रही है।

कौन हैंं साकेत?

साकेत आंधप्रदेश के वुय्युरु के रहने वाले हैं। उनका बचपन विशाखापट्टनम में बीता। उन्होंने 11 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था।

साकेत ने इंचियोन एशियाई खेल 2014 में मेन्स डबल्स इवेंट में सिल्वर और मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था।

साकेत ने सर्बिया के पेडजा क्रिस्टीन को 6-3, 6-0 से सिर्फ 56 मिनट में हराकर यूएस ओपन के मेन्स सिंगल्स के ड्रॉ में एंट्री ली थी।

पेस के जोड़ीदार हो सकते हैं साकेत

आनंद अमृतराज ने मंगलवार को संकेत दिया था कि साकेत माइनेनी स्पेन के खिलाफ डेविस कप के प्ले ऑफ डबल्स मुकाबले में लिएंडर पेस के जोड़ीदार हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मेजबानों के पास इस मैच से प्वाइंट्स हासिल करने का ‘बढ़िया मौका’ है।

बता दें कि पेस के जोड़ीदार रोहन बोपन्ना ने घुटने में चोट की वजह से मुकाबले से हटने का फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!