*दिवाली पर बड़ा हादसा* दीये से बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर व खलासी की जिंदा जलकर मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख।

राहुल राय रांची जब देश भर के लोग दिवाली के उत्सव मना रहे थे तभी दिवाली की रात राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से एक हृदय विदारक घटना घटी। खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़े मूनलाइट बस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की बस के ड्राइवर और खलासी दोनो की मौत जल कर हो गई। फिलहाल खादगढ़ा टीओपी की पुलिस जांच में जुटी है।
*क्या है मामला*
घटना के संबंध में बताया की दिवाली की रात ड्राइवर और खलासी पूजा के उपरांत दीये जलाए। दीया जलाकर खलासी और ड्राइवर गाड़ी में सो रहे थे। तभी अचानक से गाड़ी में आग लग गई।और गाड़ी धू धू कर जल गई।गाड़ी में लगी आग इतनी तेज थी की सो रहे ड्राइवर और खलासी की भागने तक का मौका नहीं मिला। मृतक की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।