ब्रेकिंग न्यूज़
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस भोजपुर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ।।….

गुड्डु कुमार सिंह :- भोजपुर जिला के अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हाथ पर मेहंदी लगाकर अभियान चलाया गया। नए वोटर्स को जोड़ने एवं महिलाओं को मतदान अवश्य करने के संबंध में जागरूक किया गया। विदित हो कि स्वीप कोषांग के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने का कार्य किया जाता है, जिसमें हमेशा से आईसीडीएस से आंगनवाड़ी सेविका एवं जीविका दीदीयों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मेहंदी लगाने का कार्यक्रम किया गया। शनिवार को केंद्रों के बाहर रंगोली बनाकर आते जाते लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा । कॉरोना संक्रमण के कारण इस विधानसभा चुनाव में अनेकों गतिविधियों को अलग रूपरेखा दी गई है ।इसी क्रम में केंद्रों पर चार पांच महिलाओं को बुलाकर बारी-बारी से मेहंदी लगाकर जागरुक किया गया।