ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देश के आलोक में बाढ़ पूर्व तैयारियो के आलोक में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – NYKC के जिला युवा ऑफिसर श्री मनीष कुमार के अध्यक्षता में आज भी नगर भवन सह डीपीआरसी कार्यालय के प्रांगण में जिला के सभी नेहरू युवा केन्द्र संस्थान के प्रखंड स्तरीय युवा स्वयं सेवकों तथा कर्मीयो को बाढ़ पूर्व तैयारी एवं प्रत्युत्तर में NYKS भूमिका विषय पर संवेदीकरण किया गया तथा उनके द्वारा पंचायत स्तर पर बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए की जाने वाली कार्य की कार्ययोजना भी द्वारा बनाई गई। प्रशिक्षण में जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी श्री परिमल कुमार जी ने कहा कि युवा देश की बहुत बड़ी शक्ति है, उनके ऊर्जा का सदुपयोग कर देश की बड़े से बड़े विषम परिस्थितियों एवं आपदायों का सफलता पूर्वक सामना किया जा सकता हैं , आपदा हो नही हो भारी यदि पूरी हो तैयारी स्लोगन के साथ सभी युवाओं को आपदा पूर्व तैयारी एवं प्रत्युत्तर के कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देकर उनका हौसला अफजाई किया। जिला यूवा पदाधिकारी श्री मनीष कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी और प्रतिउत्तर में NYKS की भुमिका पर चर्चा किए तथा मधुबनी के बहु आपदा तथा उनके न्यूनीकरण के विषय पर विस्तृत चर्चा किए, यूनिसेफ के जिला समन्वयक कमल कामत ने बाढ़ पूर्व तैयारी एवं रिस्पॉन्स में क्या करे क्या नहीं करें , सर्पदंश सुरक्षा, डूबने की घटना जीवन रक्षक कौशल एवं ठनका से सुरक्षा पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रतिभागी को जानकारी दिया, प्रशिक्षण में तकनीकि सहयोग युनिसेफ बिहार तथा बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप द्वारा किया किया। कल 25 जून 2022को PHED कर्मी का प्रशिक्षण अयोजित है-

बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

चमकी से डरे नही,बल्कि सावधानी बरतें,लक्षण महसूस होते ही तुरंत बच्चे को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाए।**

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!