अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी ने बिडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की।
भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह 25.07.2020 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा आसन्न विधान सभा निर्वाचन 2020 के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी। महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नवत् है:-आसन्न विधान सभा निर्वाचन-2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से भोजपुर जिलान्तर्गत पड़ने वाले सभी सात विधानसभा यथा 192-संदेश, 193-बड़हरा, 194-आरा, 195-अगिआॅंव, 196-तरारी, 197-जगदीशपुर एवं 198-शाहपुर क्षेत्रों के लिए कुल 205 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान पूर्व निम्नलिखित कार्य करने के संबंध में निदेश दिया गया।संबंधित मतदान केन्द्र के संबंध में निर्वाचन क्षेत्र के नक्शे पर मार्ग चित्रित करना एवं मतदान केन्द्र पर पहुॅंचने हेतु सुलभता सुनिश्चित करना।जिला निर्वाचन पदाधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्धारित बैठक में भाग लेना।मतदान केन्द्र पर पानी, छाया, रैंप, शौचालय, टेलीफोन एवं भवन की वास्तविक स्थिति सुनिश्चित करना।सभी सेक्टर पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक मतदान केन्द्र पर अधिकतम 1000 मतदाता निर्धारित किया गया है, जबकि पिछले लोकसभा निर्वाचन में एक मतदान केन्द्र पर अधिकतम 1400 मतदाता का नाम था। इसलिए जिले में 888 नए मतदान केन्द्र बनाये गये हैं एवं जिले में कुल मतदान केन्द्रों की सं0 3050 है। अतएव नये मतदान केन्द्रों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायेंगे।सेक्टर पदाधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र के 10 लोकल व्यक्ति का नाम एवं मोबाईल नंबर प्राप्त कर संधारित करेंगे। ताकि मतदान के समय मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या होने पर उन नंबरों पर संपर्क कर वास्तविक स्थिति /जानकारी से अवगत हो सकें।मतदान केन्द्र से 200 मी0 के दायरे में किसी राजनैतिक दल का कार्यालय नहीं होगा, इसे सुनिश्चित करायेंगे।मतदान केन्द्र के संबंधित बी0एल0ओ0 से संपर्क कर वोटर लिस्ट की प्रति प्राप्त करना एवं बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाताओं को पी0ई0आर0 में उनके नाम और प्रविष्टियों की जाच करने के लिए सूचित कराना।निर्वाचकों के संबंध में अतिसंवेदनशीलता मानचित्रण (भनरेबिलीटी मैंपिंग -वी0एम0) के कार्य में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिये जाने के संबंध में अवगत कराया गया:-ऐसे टोलों/गाॅंव की पहचान किया जाना है जहाॅं पर मतदाता को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से मत देने के उसके अधिकार के प्रयोग से वंचित किया जा सकता है।ऐसे लोगों की पहचान किया जाना है, जिनके द्वारा मतदाता का भयादोहन करके या किसी प्रकार के अनुचित प्रभाव या बल के माध्यम से गलत तरीके से मतदान करने से रोके जाने की संभावना है।चिन्ह्ति किये गये लोगों पर समुचित कार्रवाई हेतु संबंधित थाना/ निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सेक्टर पदाधिकारी अनशंसा भेजेंगे।सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार सेक्टर पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निदेश दिया गया ।विगत निर्वाचन यथा लोकसभा, पंचायत नगरपालिका एवं विधानसभा के समय मतदान में गड़बड़ी उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर किये गये कार्रवाई के संबंध में पूर्ण ब्यौरा संबंधित थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से प्राप्त करने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। ताकि सेक्टर पदाधिकारियों के साथ अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जा सके। सेक्टर पदाधिकारियों के साथ अगली बैठक में सभी थानाध्यक्ष/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी भाग लेंगे।