देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पिन्टु चौधरी के निर्वाचित होने से नौजवानो का कांग्रेस के प्रति झुकाव…

किशनगंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर दोबारा पिन्टु चौधरी के निर्वाचित होने से नौजवानो का कांग्रेस के प्रति झुकाव बढ़ा है।ज्ञात हो कि अभी-अभी बिहार प्रदेश मे पीoआरoओo श्री प्रदीप भट्टाचार्य व ऐoपीoआरoओo श्री नासिर अहमद के देख-रेख मे संगठनात्मक चुनाव के जरिए प्रखंड अध्यक्ष, डेलीगेट, जिला अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ है।वही जिला अन्तर्गत प्रखंड कोचाधामन, पोठीया, दिघलबैंक, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, टेढ़ागाछ मे क्रमशः नुरूल होदा, ईनामुल मास्टर, मुखिया रिजवान, हसन अंजुम, उत्तम दास, अरूण साह,जय प्रकाश गिरी को 

प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।किशनगंज के विधायक डाo जावेद आजाद, बहादुरगंज विधायक मोo तौसीफ आलम ने सभी प्रखंड अध्यक्ष व ऊर्जावान जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी को बधाई देने के साथ-साथ डीoआरoओo श्री के के पाठक को निष्पक्ष चुनाव के लिए धन्यवाद दिये है।आपको मालुमहो की किशनगंज जिला युवा अध्यक्ष सरफराज खान ने बताया की श्री पिन्टु चौधरी के कार्यकाल मे जिला अन्तर्गत कुल बाईस हजार सदस्य प्रखंड से लेकर जिला तक बनाये गये है।जो प्रदेश से प्राप्त लक्ष्य का 100 प्रतिशत है।वही काग्रेस के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद ने कहा कि श्री चौधरी के कार्यकाल मे विधानसभा चुनाव 2015 मे कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली है, जो ईनके सफल नेतृत्व का परिणाम है।वही जय प्रकाश गिरी ने पिन्टु चौधरी 

एक लोकप्रिय अध्यक्ष है,श्री चौधरी इससे पुर्व युवा अध्यक्ष रह चुके है, इनके कार्यकाल मे कई आन्दोलन का सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है।वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिन्टु चौधरी ने वार्ता लाप मे बताया कि श्री राहुल गांधी जी के हाथ को मजबूत करना हमलोग का लक्ष्य है।आगामी लोकसभा चुनाव मे राहुल जी के नेतृत्व मे भाजपा की गरीब विरोधी सरकार को ऊखाड़ फेकेगे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!