निश्चय यात्रा पर किशनगंज आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को ले बीएसएफ एवं एसएसबी को हाई अलर्ट किया गया है।नेपाल एवं बंगाल की सीमा पर तैनात एसएसबी और बीएसएफ को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।वहीं सीएम के कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिए एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम को नियुक्त किया गया है।जिम्मी और पम्मी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिले में होने वाले हर कार्यक्रम स्थल की निगरानी करेंगे।जिम्मी और पम्मी की जोड़ी एक्सप्लोसिव व नारकोटिक्स मामले के एक्सपर्ट हैं।तीन दिनों तक दोनों डॉग जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे।एसएसबी 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन का लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।गश्ती और नाका पेट्रोलिंग तेज कर दिया गया है तथा सीमा से आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम किशनगंज पहुंचने वाले हैं।बुधवार को वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे तथा गुरूवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।उनके आगमन को ले जिला प्रशासन दिन-रात तैयारी में जुटा है।खासकर सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।जिले से लेकर बंगाल की सीमा तक अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को ले खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को सचेत किया है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री पर नक्सली हमले की आशंका जताया है।बिहार के नक्सली क्षेत्रों में नीतीश सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है जिसके बाद से वे नक्सलियों के निशाने पर हैं।पड़ोसी राज्य झारखंड में भी नक्सलियों का प्रकोप ज्यादा है।इसलिए खुफिया विभाग के निर्देश बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।केंद्र सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।किशनगंज दौरे पर आ रहे नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहती है।इसलिए जिले की सीमा पर तैनात बीएसएफ एवं एसएसबी को भी इसको लेकर चौकस कर दिया गया है।बीएसएफ कमांडेंट ने बताया कि जवानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है तथा उन्हें सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है।वहीं एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि उनकी डॉग स्कवायड की टीम सीएम के कार्यक्रम स्थलों की जांच कर पता लगाएंगे कि वहां कोई एक्सप्लोसिव वगैरह तो नहीं हैं।उन्होंने बताया कि जिम्मी नारकोटिक्स मामले का एक्सपर्ट है जबकि पम्मी सूंघ कर विस्फोटक का आसानी से पता कर लेती है। दोनों डॉग की टीम 5,6 और 7 दिसंबर को जिला प्रशासन के निर्देश पर जांच में सहयोग करेंगे।इसके अलावा सीमा पर जवानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।सीमा पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है जो आने जाने वालों पर नजर रखेंगे।शराब व अन्य नशीले पदार्थ के आवागमन पर भी विशेष नजर रखने को कहा गया है। ट्रेडिशनल रूट पर सर्च बढ़ाया गया है। वही,मुख्यमंत्री के आगामी आठ दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्र प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चुरली स्थित आइटीआइ कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया।अधिकारी द्वय ने चुरली स्थित आइटीआइ भवन से जुड़े सड़क एवं विशेष तौर पर शौचालय का निर्माण देखा और कई निर्देश दिए।कार्यों का तय समय पर पूरा करने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया।उन्होंने आइटीआइ कॉलेज के प्राचार्य को सभी छात्र एवं कॉलेज के स्टाफ को पहचान पत्र निर्गत करने का आदेश दिया।वहीं एसपी राजीव मिश्र ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने बंगाल की सीमा से लगी सभी सड़कों का निरीक्षण किया।जहां हेलीपैड बनना है उस जगह का भी बारीकी से निरीक्षण किया।डीएम और एसपी द्वारा आई टी आई कॉलेज में पौधरोपण भी किया गया।डीएम और एसपी ने पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर डीएम पंकज दीक्षित के साथ एसपी राजीव मिश्र,एसडीएम मो.शफीक,डीएसपी ललन पांडेय,एडीएम रामाशंकर,डीडीसी रामजी साह प्रखंड विकास पदाधिकारी गणौर पासवान,अंचलाधिकारी मो. इस्माइल,कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष राहुल कुमार गलगलिया थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार मनरेगा पीओ धीरज कुमार,बेसरवाटी मुखिया प्रतिनिधि ताहिर हुसैन,पंचायत समिति श्रीलाल,पंचायत सेवक सुदामा प्रसाद,मनरेगा सहायक मनोहर कुमार,सूरज तिवारी,रंजीत सिंह उप मुखिया प्रतिनिधि जयंत कुमार पंचायत समिति मो.मुस्तफा एवं श्री लाल सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह