जवान के रक्तदान की वजह से वृद्ध महिला को ब्लड की व्यवस्था कराई गई – एसपी

केवल सच -पलामू
मेदिनीनगर – सदर अस्पताल में भर्ती लातेहार जिला अंतर्गत बिंदी निवासी अब्बास अंसारी की 56 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी कैंसर पीड़ित तहरुन बीबी की हीमोग्लोबिन की मात्रा मात्र 5 ग्राम होने और ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता की जानकारी मिलने पर तत्काल सक्रिय होकर रक्तदान महादान क्षेत्र में लगातार 8 वर्षों से पलामू गढ़वा रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में रक्त के जरूरतमंदों को रक्तदान कराने का कार्य कर रहे पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सहायक अध्यापक “सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता” के संचालक धीरज कुमार मिश्रा के आग्रह पर पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पलामू पुलिस के जवान को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक भेजकर रक्तदान कर मरीज की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया । मालूम हो कि लातेहार से इलाज कराने आई मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती महिला को ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । पूरे दिन ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार मिश्रा ने पूरी घटना की जानकारी पलामू एसपी को दी जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पलामू एसपी ने तत्काल ब्लड उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य अपने जवान के सहयोग से किया। वहीं धीरज मिश्रा ने कहा कि रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के लिए अपने परिवार से पहले प्रयास करना चाहिए। कोई व्यवस्था ना होने पर ही ब्लड की मांग ब्लड बैंक या अन्य सामाजिक संगठनों से करना चाहिए।