झारखंडयोजना

पलामू उपायुक्त शशी रंजन ने सामाजिक सुरक्षा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की

नवेन्दु मिस्र

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने सोमवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन,स्वामी विवेकानंद पेंशन व अन्य सामाजिक सुरक्षा जैसी पेंशन योजना की समीक्षा की।इस दौरान उपायुक्त श्री रंजन ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक विक्रम आनंद को विभिन्न पेंशन के लाभुकों का शत- प्रतिशत आधार लिंक कराने पर बल दिया साथ ही सभी पेंशनरों के खाते में समय पर राशि हस्तांतरण सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि जो बीएलओ डोर टू डोर इलेक्शन का कार्य कर रहें हैं उनके माध्यम से सभी पेंशन धारियों को वेरीफाई करवाने की भी बात कही साथ ही सभी लाभुकों का मोबाइल अपडेशन कराए जाने पर भी बल दिया।उन्होंने वार्षिक सत्यापन में तेज़ी लाने की बात कही।उन्होंने कहा कि अगर कोई अयोग्य लाभुक पेंशन का लाभ ले रहा है तो ऐसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की भी बात कही।मौके पर सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!