जल्द ही होगी अखंड ब्राह्मण महाकुंभ की तिथि की घोषणा

आरा गुड्डू कुमार सिंह आज बृहस्पतिवार दिनांक 20 अगस्त 2020 को चाणक्य विकास मोर्चा के विस्तार के मद्देनजर एक बैठक का आयोजन ,बोरींग कैनाल रोड ,पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप अवस्थित चन्द्र प्रकाश तिवारी जी के निवास स्थान पर किया गया जिसमें सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि पटना मुख्यालय में चाणक्य विकास मोर्चा का एक प्रधान कार्यालय साथ ही बिहार के विभिन्न जिलों में भी एक – एक कार्यालय की स्थापना किया जाऐ । साथ ही विभिन्न जिलों में चाणक्य विकास मोर्चा की प्रेस-कांफ्रेंस का आयोजन भी किया जाए ।कार्यक्रम संयोजक श्री ब्रजेश मिश्र उरवार जी ने यह भी विशेष जोड़ देते हुए कहा कि चाणक्य विकास मोर्चा कोई संगठन नहीं बल्कि यह ब्राह्मणों के हित में प्रयासरत है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगा और आगामी वर्ष 2020 में चाणक्य विकास मोर्चा के तत्वावधान में निर्धारित ब्राह्मण महाकुंभ जो कि कोरोना वाइरस के मद्देनजर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था , अब अखंड ब्राह्मण महाकुंभ के नाम से नयी रणनीति के साथ नये जोश के साथ आयोजन के नयी तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी ।