ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

पीजी छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी।…

सत्यम शिवम, सहरसा, बिहार : सहरसा जिले के संत नगर इलाके में गुरुवार सुबह एक 23 वर्षीय छात्रा का शव उसके किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान मंजूषा कुमारी, पिता ठकान राम, निवासी बरियाही बन बढ़ा टोला, वार्ड 8 के रूप में हुई है। वह पिछले चार महीने से संत नगर में किराए के मकान में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रही थी।


दिनांक 13-02-25 को सुबह करीब 10 बजे तक जब मंजूषा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो मंजूषा का शव पंखे से लटका हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मृतका के परिवार से संपर्क कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।
सहरसा पुलिस के अनुसार, “प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जाएगी, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

मंजूषा के परिवार को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे सदमे में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंजूषा पढ़ाई में अच्छी थी और किसी तरह की परेशानी में नहीं दिख रही थी।
फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!