ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमीन आवंटन को ले अंचल परिसर में धरना पर बैठे फुटपाथी दुकानदार।।…

-बीते दिन अतिक्रमणकरियों पर प्रशासन ने चलाया था बुल्डोजर

-दुकानदारों को अस्थायी बंदोबस्ती करेगा प्रशासन

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी (चौथी वाणी) भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड परिसर में गुरुवार को सैकडों की संख्या में फुटपाथी दुकानदार पहुँचकर जमीन आवंटन की मांग को ले धरना पर बैठ गए। दुकानदार गड़हनी सीओ से दुकान लगाने के लिए जमीन की मांग कर रहे थे। जिसके बाद गड़हनी सीओ उदयकांत चौधरी गड़हनी थाना प्राभारी संतोष कुमार रजक ने दुकानदार को समझा कर वापस भेजा। बता दें कि बुधवार को आरा सासाराम स्टेट हाइवे गड़हनी के अगल बगल फुटपाथ पर लगे स्थायी और अस्थायी दुकानों को बुल्डोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद फुटपाथी दुकानदारों के आगे अंधेरा छा गया है। गड़हनी सीओ गड़हनी थाना प्रभारी गड़हनी बाजार पर स्थित बिहार सरकार जमीन का भौतिक निरीक्षण किया जहाँ दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए जमीन का आवंटन किया जा सके। सीओ उदयकांत चौधरी ने बताया कि दुकानदारों के लिए अस्थायी बंदोबस्ती किया जाएगा। इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक ने बताया गरीब लोगों की जिविका चले इसको ले प्रशासन रणनीति बना रही है जल्द से जल्द जमीन का चयन कर दुकानदारों को आवंटित कर दिया जाएगा। दुकानदार धैर्य के साथ प्रशासन का सहयोग करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!