बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थानान्तर्गत हरिशंकरपुर गांव स्थित बैंक अॅाफ बडौदा की एक शाखा में चोरी की कोशिश कर रहे अग्यात अपराधियों ने बीती रात्रि एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक नवल किशोरी सिंह कि ने मिडिया को बताया की मृतक का नाम मंजीत सहनी जिसका उम्र-35 है ।और उनकी दुकान उक्त बैंक शाखा के बगल में है।आपको बताते चले की हरिशंकरपुर गांव स्थित बैंक अॅाफ बडौदा की एक शाखा में बीती (दिनाक:-26.12. 2016) रात्रि चोरी के प्रयास के क्रम में अग्यात अपराधियों द्वारा गैस कटर के जरिए ग्रिल एवं खिडकी को काट रहे थे,तभी सहनी की नींद खुल गयी और उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर चोरों ने उन्हें गोलीमार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।इस हत्या के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ सडक दलसिंहसराय विद्यापति सडक को जामकर दिया था जो कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उन्हें समझाने पर समाप्त हुआ।पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि अपराधी पांच…छह की संख्या में थे।उन्होंने बताया कि अपराधी बैंक की तिजोरी काटने में सफल नहीं हो पाए और बैंक की तिजोरी में मौजूद राशि सुरक्षित है।खोजी कुत्तों की मदद से चार संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 187
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!