देशब्रेकिंग न्यूज़

चुनाव आयोग ने शुरू किया सेल्‍फी कॉन्‍टेस्‍ट का आयोजन…

अगर आप भी आज वोट देने जा रहे हैं और अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले हैं तो, चुनाव विभाग आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है जी हां आप आपनी सेल्फी के जरिए 7,000 रुपए तक कमा सकते हैं

नई दिल्ली आज से लोकसभा 2019 के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है।इस मौके पर न सिर्फ पोलिंग बूथ पर उत्साह देखने को मिल रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सेल्फी शेयर करने का क्रेज सामने आया है।आम और खास लोग वोट डालने के बाद अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं।अगर आप भी आज वोट देने जा रहे हैं और अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले हैं तो, चुनाव विभाग आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है।जी हां आप आपनी सेल्फी के जरिए 7,000 रुपए तक कमा सकते हैं।दरअसल पहली बार वोट करने वाले लोगों को प्रोत्‍साहित करने के लिए चुनाव विभाग ने सेल्‍फी कॉन्‍टेस्‍ट का आयोजन किया है।चुनाव विभाग के इस कॉन्‍टेस्‍ट के तहत उम्‍मीदवारों को वोट देने के बाद स्‍याही लगी उंगली की फोटो इंस्‍टाग्राम MizoramVotes के साथ पोस्‍ट करना है, या फिर चुनाव ऑफिस के वाट्सअप नंबर पर भेजना है।इसके बाद चुनाव आयोग तीन सबसे अच्छी सेल्फी का चुनाव करेगा।जो भी दिन सबसे अच्छी सेल्फी होगी आयोग उसे 7,000, 5,000 और 3,000 का इनाम और सर्ट‍िफिकेट देगा।बात दे कि इस बार मिजोरम में कुल 7,84,405 मतदाता हैं।इनमें पहली बार वोट देने वाले कुल 52,556 लोग हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!