अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चंपानगर पुलिस ने दो अपराध कर्मी युवकों को एक देशी कट्टा और एक गोली के साथ किया गिरफ्तार…

बृहस्पतिवार की प्रात: चम्पानगर ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के हीं सिंघिया पंचायत अंतर्गत तीन टकिया जितिया घाट गांव से दो व्यक्ति को एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार की है।गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की पहचान ओपी क्षेत्र के ही रामनगर गांव निवासी अर्जुन यादव का पुत्र अनुज कुमार तथा दूसरा सुपौल जिले के मरौना थाना अंतर्गत इनरवा कुलहरीया गांव निवासी विजय यादव का पुत्र शेखर कुमार है।इस घटना को लेकर आयोजक कमिटी के सदस्य 58 वर्षीय पीड़ित आवेदक राजो ऋषि चम्पानगर ओपी में दिए आवेदन में कहा है कि प्रति वर्ष की भांति जितिया त्योहार के अवसर पर जितिया गांव में सार्वजनिक रुप से दिनांक 3/10/2018 से आयोजित होने वाले अखण्ड नाम संकीर्तन तथा इस मौके पर मेले के आयोजन में दो लङके आकर उत्पाद मचाने लगा।ग्रामीण दोनों युवकों को समझाने बुझाने का लाख प्रयास किया।उसी दौरान एक लङके गाली गलौज करने लगे।तथा दूसरे लङके ने अपने दाहिने कमर से एक देसी कट्टा खींच कर गांव के हीं संजय ऋषि के कान पे सटा दिया।कट्टा तानते हीं जोर से शोर गुल हल्ला पकङा पकङी होने लगी।उसी दौरान दोनों युवक भागने लगे।भाग रहे दोनों अपराध कर्मी युवकों को ग्रामीणों ने खदेङकर पकङ लिया।पकङने उपरांत बिरेन ऋषि के घर के पास एक वृक्ष में दोनों को रस्सी से बांध दी गई।जिसकी सूचना सिंघिया ग्राम कचहरी के सरपंच विपिन चौधरी को दिया गया।सरपंच श्री चौधरी ने घटना को लेकर चम्पानगर ओपी में सूचना दी।सूचना प्राप्त होते ही चम्पानगर ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों के पास रखें हथियार सहित दोनों को गिरफ्तार कर ओपी चम्पानगर लाया गया।ओपी प्रभारी जगद्नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो अपराध कर्मी युवकों को जेल भेज दिया गया।दो अपराध कर्मी में एक अपराध कर्मी अर्जून यादव का पुत्र अनूज कुमार हैं।जिसके कमर दाहिने भाग से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं।तथा दूसरा युवक शेखर कुमार अपराध में शामिल को बृहस्पतिवार को हीं बरामद हथियार के साथ न्यायालय में सुपूर्द कर दिया गया।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!